जलपईगुड़ी। “धूपगुड़ी में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. उत्तर बंगाल की इस विधानसभा में केंद्रीय बलों के पहरे में मतदान हो रहा है। पहाड़ी के पास स्थित इस केंद्र में अब लड़ाई त्रिकोणीय है. मैदान में तृणमूल, बीजेपी और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन है..चुनाव आयोग के मुताबिक धूपगुड़ी उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 34.26 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.
कुल मिलाकर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है. धुपगुड़ी के लोग शांति से मतदान करने जा रहे हैं..भाजपा उम्मीदवार तापसी रॉय ने कहा कि वह चुनाव नियमों के उल्लंघन किया जा रहा है. उनका कहना है कि चुनाव आयोग से संपर्क करेंगी. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चल रहा है. गेट पर केंद्रीय बलों का पहरा है बाहरी लोगों को रोकने के लिए 2 मतदाताओं को बूथ के अंदर जाने की अनुमति है. ताकि कोई हंगामा व अशांति ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
.बंगाल की धुपगुड़ी सीट से वाम-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार ईश्वर चंद्र राय ने बारोघरिया ग्राम पंचायत के एक बूथ पर वोट डाला. वहीं, तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी के उम्मीदवार निर्मल चंद्र राय ने झार अल्टा ग्राम पंचायत के एक बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भाजपा उम्मीदवार तापसी राय ने गाडोंग ग्राम पंचायत के कायेट में कामत प्राइमरी स्कूल में अपना वोट डाला है.
Comments are closed.