Home » पश्चिम बंगाल » नदी के कटाव से मिलेगी मुक्ति, अपरदन निवारण परियोजना का हुआ शिलान्यास

नदी के कटाव से मिलेगी मुक्ति, अपरदन निवारण परियोजना का हुआ शिलान्यास

मालदा। राज्य सरकार की पहल पर अपरदन निवारण परियोजना का आज मालदा में शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ किया गया। राज्य की सिंचाई और जलमार्ग मंत्री सबीना यास्मीन ने 2100 मीटर कटाव रोकथाम परियोजना की आधारशिला रखी। इस अवसर पर जिलाधिकारी. . .

मालदा। राज्य सरकार की पहल पर अपरदन निवारण परियोजना का आज मालदा में शिलान्यास कर कार्य प्रारंभ किया गया। राज्य की सिंचाई और जलमार्ग मंत्री सबीना यास्मीन ने 2100 मीटर कटाव रोकथाम परियोजना की आधारशिला रखी। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजर्षि मित्रा, जिला परिषद के सहायक अध्यक्ष एवं वैष्णवनगर के विधायक चंदना सरकार, मालतीपुर के विधायक अब्दुर रहीम बक्शी सहित अन्य उपस्थित हुए।
गौरतलब है कि मालदा के वैष्णवनगर विधानसभा क्षेत्र के अनुपनगर और परलालपुर समेत कई इलाके हर साल जलमग्न हो जाते हैं। पिछले कुछ दिनों में नदी कटाव से 800 परिवारों ने अपने घर और जमीन गंवाई है। वर्तमान में वे बेघर हैं। कोई किसी रिश्तेदार के घर में रह रहा है तो कोई थोड़े से पैसों में किराए पर मकान ले रखा है। हर साल कटाव के बाद अनूप नगर में लालपुर क्षेत्र में कई गांव नदी के गर्भ में समां चुके हैं। लेकिन कटाव रोकने के लिए बांध निर्माण जो काम शुरू हुआ है, उससे यहां के लोगों को फायदा होगा। लोगो का कहना है कि
उम्मीद है अब प्रत्येक साल नदी के होने वाले कटाव से उनको मुक्ति मिलेगी

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान