नई दिल्ली। ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। इसी के चलते जालंधर पुलिस नेपाल पहुंच चुकी है। आपको बता दें कि अमृतपाल और पप्पलप्रीत की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। यह सेल्फी नेपाल हाइवे के नजदीक ली बताई जा रही है।
वहीं ‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार ने खबर दी है कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को वाणिज्य सेवा विभाग को भेजे पत्र में यहां की विभिन्न सरकारी एजेंसी से अनुरोध किया है कि यदि अमृतपाल नेपाल से भागने की कोशिश करता है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। साथ ही यह भी लिखा है कि अमृतपाल सफर करने के लिए अपने पासपोर्ट का या फिर फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकता है। इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि वह दुबई, थाइलैंड, कतर, सिंगापुर, बैंकॉक जैसे देशों में भाग सकता है। इसके मद्देनजर सभी देशों और नेपाल के एयरपोर्टों पर कड़ा पहरा लगाया जा रहा है और सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं सभी देशों की सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।