इंग्लिश बाजार। नेताओं के द्वारा नोट देकर वोट खरीदने के आरोप कोई नई बात नहीं है, भले ही इस बात को कोई नेता नहीं स्वीकार करता है , लेकिन हकीकत यही है चाहे चुनाव कोई भी हो, नेता पूरी ताकत से लोगों को अपनी और खींचने के लिए साम, दाम, भेद और दंड सबका इस्तेमाल करते है। मगर इसमें धन की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लोगों को लुभाने के लिए हर पार्टी और इसके नेता आपनी तरफ से सबसे बड़ा तोहफा देने कि कोशिश करते है। गुचपुच की जाने वाली इन कोशिशों में नकद से लेकर टीवी, मुफ्त खाना, सोना, मोबाइल फोन, कपड़ा और शराब तक का इस्तेमाल होता है।
ऐसा ही एक मामला मालदा के इंग्लिश बाजार में भी आया है। चुनाव प्रचार के दौरान लोगों में पैसे बांटने का आरोप इंग्लिश बाजार नगरपालिका के वार्ड 28 के भाजपा प्रत्याशी कृष्ण मंडल पर लगा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तृणमूल ने भाजपा प्रत्याशी के उम्मीदवारी को खारिज करने के लिए चुनाव आयोग के पास जाने का मन बनाया है।
इधर भाजपा प्रत्याशी ने इन आरोपों को खरिज किया है उनका दावा है कि वह लोगों को नहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं की आर्थिक मदद कर रहे थे। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि कृष्ण मंडल एक व्यक्ति को रुपए दे रहे हैं, जिसमें श्री मंडल अपने गले में भाजपा का उत्तरीय पहने हुए हैं। इसी के खिलाफ तृणमूल ने आयोग के समक्ष जाने का मन बनाया है। जिला तृणमूल का दावा है कि वोटरों को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटे जा रहे हैं, जो आचार संहिता का उल्लघंन है। इधर श्री मंडल का दावा है कि वह पार्टी के कर्मियों को पैसे दे रहे थे।
Comments are closed.