अलीपुरदुआर। भाजपा का चाय बागान श्रमिक संगठन बीटीडब्ल्यू ने गुरुवार को डुआर्स के विभिन्न चाय बागानों में श्रमिकों को न्यूनतम वेतन प्रदान करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर गेट मीटिंग की। आज सुबह कालचीनी प्रखंड के मेचपारा, भाटखावा, दलसिंगपारा समेत लगभग हर चाय बागानों में बीटीडब्ल्यू की ओर से चाय बागान श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया।
बीटीडब्ल्यू ने राज्य की तृणमूल सरकार पर चाय बागान श्रमिकों को न्यूनतम वेतन प्रदान नहीं करने का आरोप लगाते हुए इसकी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इतनी महंगाई के बीच चाय बागानों श्रमिकों को दैनिक 193 रुपये मजदूरी दी जा रही है जो बेहद कम है। राज्य सरकार को इसकी बढ़ोतरी के बारे में गंभीरता से विचार करना होगा।
Post Views: 1