पंचायत कार्यालय के सामने तृणमूल सदस्यों ने दिया धरना , पिछले तीन साल का लेखा जोखा सार्वजनिक करने की मांग
इस्लामपुर :पंचायत कार्यालय का लेखा जोखा सार्वजनिक किये जाने की मांग में इस्लामपुर ग्राम पंचायत की तृणमूल पंचायत सदस्य पंचायत कार्यालय के सामने धरने पर बैठी हैं। बताते चले इस्लामपुर ग्राम पंचायत के 2016 के चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की थी| इस्लामपुर ग्राम पंचायत के सदस्यों की कुल संख्या 8 है। इसमें भाजपा ने पांच, निर्दलीय ने दो और तृणमूल ने एक सीट जीती थी| भाजपा ने पांच भाजपा सदस्यों और एक गैर दलीय सदस्य के साथ बोर्ड का गठन किया था । इधर तृणमूल सदस्यों का आरोप है कि तीन साल बीत चुके हैं और अभी तक पंचायत से संबंधित कोई हिसाब नहीं दिया गया है| वहीं कांग्रेस के सदस्यों ने आरोप लगाया है की है कि पंचायत की ओर से विभिन्न कोषों से खर्च किये गए करीब 40 लाख रुपये का कोई हिसाब नहीं दिया गया है| तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों समेत तृणमूल नेतृत्व इन तमाम आरोपों को लेकर धरना शुरू किया है। तृणमूल पंचायत सदस्यों ने ग्राम पंचायत के प्रधान से शिकायत की कि वे मुख्य मुद्दे से बचने की कोशिश कर रहे हैं। इन तमाम आरोपों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने आज इस्लामपुर ग्राम पंचायत के सामने धरना दिया|
Comments are closed.