पंचायत चुनाव : नामांकन प्रक्रिया खत्म होते ही तृणमूल नेता ने भाजपा उम्मीदवार से पर्चा वापस लेने की दी धमकी
कूचबिहार : तूफानगंज 1 पंचायत समिति में नामांकन पत्र शांतिपूर्ण ढंग से जमा होते ही सत्तारूढ़ दल के नेता भाजपा प्रत्याशी को अपने घर से बुलाकर नामांकन पत्र वापस लेने की धमकी दी। 50 हजार रुपये के बदले नामांकन पत्र वापस नहीं लेने पर घरों में तोड़फोड़ करने की धमकी देने का आरोप लगा है। पूरे घटनाक्रम की थाने में शिकायत की गई है।
मालूम हो कि स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता रासबिहारी गोस्वामी ने तुफानगंज नंबर 1 पंचायत समिति से भाजपा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। स्थानीय तृणमूल नेता व तूफानगंज 1 के ए ब्लॉक के उपाध्यक्ष राजेश तांत्री पर भाजपा कार्यकर्ता को घर बुलाकर नामांकन पत्र वापस लेने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।
भाजपा प्रत्याशी राजबिहारी गोस्वामी ने बताया कि स्थानीय तृणमूल नेता व तूफानगंज-1ए ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश तांत्री व अन्य तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें घर से बुलाया। नामांकन पत्र लेने के लिए सबसे पहले 50 हजार रुपए उनकी जेब में डाले गए। जब उन्होंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया, तो उन्हें रात में उनके घर में तोड़फोड़ करने और आग लगाने की धमकी दी गई। साथ ही उनकी बेटी के स्कूल जाने के रास्ते में दुर्घटना के शिकार बनाने की भी धमकी दी है। पूरी घटना से वह घबरा गया और उसने तुफानगंज थाने का दरवाजा खटखटाया। इस संबंध में तुफानगंज 1 ब्लॉक उपाध्यक्ष तृणमूल के राजेश तंत्री ने कहा कि भाजपा के पंचायत समिति प्रत्याशी उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। राजेश तांत्री ने यह भी दावा किया कि अगर वह सबूत दे सकते हैं तो वह खुद स्वेच्छा से पंचायत समिति के नामांकन पत्र वापस ले लेंगे और चुनाव से हट जाएंगे।
Comments are closed.