Home » पश्चिम बंगाल » पंचायत चुनाव में हिंसा जारी : कूचबिहार में तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या का आरोप भाजपा पर, 6 अन्य घायल

पंचायत चुनाव में हिंसा जारी : कूचबिहार में तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या का आरोप भाजपा पर, 6 अन्य घायल

कूचबिहार। कूचबिहार के दिनहाटा की सीमा से लगे गीतलदह 2 ग्राम पंचायत के जरी-धरला गांव में आधी रात को एक तृणमूल कार्यकर्ता को उसके घर से उठाकर कथित तौर पर तेज हथियार से वार किया व गोली मारकर उसकी हत्या. . .

कूचबिहार।  कूचबिहार के दिनहाटा की सीमा से लगे गीतलदह 2 ग्राम पंचायत के जरी-धरला गांव में आधी रात को एक तृणमूल कार्यकर्ता को उसके घर से उठाकर कथित तौर पर तेज हथियार से वार किया व गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
तृणमूल का आरोप है कि जब उनकी पार्टी के कार्यकर्ता बाबू रहमान चुनाव प्रचार कर घर लौटे ठीक उसी समय बदमाशों ने कार्यकर्ता को घर से उठाकर ले गये और तेज हथियार से वार किया व गोली मारकर उसकी हत्या कर दी । बाद में जब तृणमूल कांग्रेस के बाकी समर्थक पीड़ित कार्यकर्ता को बचाने गए तो भाजपा समर्थित बदमाशों ने उन पर भी गोलियां चलायी। जब घटना में 6 तृणमूल कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल वे गंभीर हालत में दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती हैं। घटना से इलाके में काफी तनाव फैल गया है। इलाके में पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान