कूचबिहार। अभिषेक बनर्जी ने जमीनी स्तर पर प्रगति और विकास के उद्देश्य से तृणमूल के नवजोआर कार्यक्रम की शुरुआत की। यह कार्यक्रम कूचबिहार से शुरू होकर काकद्वीप के समुद्र तट पर खत्म होगा। जो अगले दो महीने तक जारी रहेगा। कल कूचबिहार के मदन मोहन मंदिर में पूजा-अर्चना कर रात्रि विश्राम के लिए बामन हाट पहुंचे।
आज दिनहाटा, सिताई, शीतलाकुची जनसभाएं की। इसके बाद माथाभंगा कॉलेज मैदान में आगामी पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों सहित बूथ क्षेत्र व ब्लॉक स्तर के नेताओं के साथ बैठक की।
अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में माथाभंगा कॉलेज मैदान में आगामी पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के निर्णय के लिए गुप्त बैलट बॉक्स में मतदान प्रक्रिया भी होगी। मतदान की प्रक्रिया शाम छह बजे से रात आठ बजे तक चलेगी। फिर अभिषेक बनर्जी माथाभंगा कॉलेज मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे। उनका कल तूफानगंज जाकर सभा करने का कार्यक्रम है। इस समय मतपेटी माथाभंगा कॉलेज मैदान पहुंच चुकी है और इस मतपेटी में गुप्त मतदान की प्रक्रिया की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। पारदर्शी मतदान प्रक्रिया के जरिए पंचायत स्तर से उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया बताई जा रही है।