कोलकाता। ‘साथ जिएंगे साथ मरेंगे हम तुम दोनों’ लता मंगेशकर द्वारा गाए गए इस गीत को कोलकाता के एक दंपती ने सच साबित कर दिया। पत्नी की खबर सुनते ही पति ने भी अपने प्राण त्याग दिए। पश्चिम बंगाल के बेहला से एक भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई भाव विभोर हो गया। आपको बता दें कि बेहला थानातंर्गत बी एल सह रोड की रहने वाली पिंकी घरामी पिछले कुछ दिनों से अपनी बीमारी से काफी परेशांन थी और इसी से तंग आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। पत्नी की मौत की खबर सुनकर पति राजेश घारामी पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी की गम में उनके आंसू थमने के नाम ही नहीं ले रहा था। राजेश घारामी ने इतना रोया की उनकी भी मौत हो गई। अब दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा। संभवत शादी के बाद एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा किया था और पति अब पत्नी का साथ छूटने का सदमा सहन नहीं कर पाए।
यह घटना निश्चित तौर पर काफी दुखद और रुलाने वाला है और जो भी इसके बारे में सुन रहा है दुख जाता रहा है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि दोनों बहुत सौभाग्यशाली थे जो जिन्हें जिंदगी और मौत दोनों एक साथ नसीब हुई।