Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

पश्चिम बंगाल के पुलिस महकमे में हुआ बड़ा फेरबदल, जलपाईगुड़ी रेंज के आईजी बने अखिलेश कुमार चतुर्वेदी, सिलीगुड़ी के सीपी होंगें सी सुधाकर

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल में प्रशासनिक के साथ पुलिस महकमे में भी व्यापक फेरबदल हुआ है। राज्य में पुलिस के 30 आईपीएस समेत 31 पुलिस अधिकारियों के तबादले का निर्देश जारी किये गए हैं । कई जिलों के एसपी भी बदले गये हैं। सिलीगुड़ी के सीपी के साथ ही जलपाईगुड़ी, मुर्शिदाबाद, बांकुड़ा, बारासात, हेडक्वार्टर और पुरुलिया रेंज के डीआईजी भी बदले गये हैं।
सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर आईपीएस अखिलेश कुमार चतुर्वेदी का तबादला जलपाईगुड़ी रेंज में कर दिया गया है। उनको जलपाईगुड़ी का आईजी बनाया गया है। संभवत पहली बार है कि पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा जलपाईगुड़ी रेंज में आईजी रैंक दिया गया है। अब आईपीएस अखिलेश कुमार चतुर्वेदी के अधीन उत्तर बंगाल के तीन जिलें जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार होंगे। वह तीनों जिलों का दायित्व संभालेंगे।
जबकि जलपाईगुड़ी के डीआईजी आईपीएस सी. सुधाकर को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट का पुलिस कमिश्नर डीआईजी रैंक के साथ बनाया गया है। एडीपीसी ट्रैफिक के डीसी आनंद रॉय को जलपाईगुड़ी का एसपी बनाया गया है। हावड़ा मुख्यालय के डीसी आईपीएस द्युतिमान भट्टाचार्य को कूचबिहार का एसपी बनाया गया है, जबकि कूचबिहार के एसपी सुमित कुमार को बरसात रेंज का डीआजी बनाया गया है।
आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस के डीसी ट्रैफिक आनंदराय को जंगीपुर पुलिस जिले का एसपी बनाया गया है। वहां के एसपी रहे वीजी सतीश पशुमार्थी को एडीपीसी का डीसीपी ट्रैफिक नियुक्त किया गया है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.