Home » दुनिया » पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या का संदेह, आदियाला जेल में मिलने गई बहन को घसीट कर भगाया, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या का संदेह, आदियाला जेल में मिलने गई बहन को घसीट कर भगाया, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं, लेकिन इस वक्त पाकिस्तान में उनकी हत्या की अफवाह तेजी से फैल गई है। पाकिस्तान की सेना और सरकार पर जेल में उन्हें टॉर्चर. . .

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं, लेकिन इस वक्त पाकिस्तान में उनकी हत्या की अफवाह तेजी से फैल गई है। पाकिस्तान की सेना और सरकार पर जेल में उन्हें टॉर्चर करने का आरोप है। जबकि उनसे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा, जिससे अफवाह को बल मिल रहा है। मंगलवार रात (25 नवंबर) इमरान खान की बहनें नोरीन खान, अलीमा खान और उजमा खान को जेल के बाहर से घसीटकर भगा दिया गया। उनके साथ मारपीट भी की गई। पीटीआई कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्हें किसी भी हाल में इमरान खान से मिलना है, जबकि पाकिस्तान सरकार उनकी मौत की रिपोर्ट को अफवाह बता रही है।
दरअसल अफगानिस्तान की मीडिया ने बुधवार, यानि आज दावा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रावलपिंडी के आदियाला जेल में हत्या कर दी गई है। जिससे पाकिस्तान में अफरातफरी मचने के हालात बन गये हैं। इमरान खान के समर्थकों की मांग है कि अगर इमरान खान सुरक्षित और जीवित हैं तो उन्हें मिलने क्यों नहीं दिया जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ गुस्सा निकाल रहे हैं। हालांकि फवाद चौधरी ने भारतीय मीडिया से बात करते हुए इमरान खान की मौत की रिपोर्ट को बकवास बताया है, लेकिन मुश्किल समय में इमरान खान को छोड़कर भागने की वजह से समर्थकों को उनकी बातों पर यकीन नहीं है।

पाकिस्तान में इमरान खान की मौत की तेज अफवाह

रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के हजारों समर्थक जेल के बाहर इकट्ठा हो गये और अधिकारियों से अपने नेता की सेहत के बारे में जानकारी देने की मांग रहे हैं। दूसरी तरफ समर्थकों को काबू में रोकने और किसी भी हिंसक घटना को कंट्रोल करने के लिए जेल के बाहर सैकड़ों सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान की बहनों अलीमा खान, डॉ. उजमा और नोरीन नियाजी और पार्टी के दूसरे नेताओं ने जेल के पास फैक्ट्री नाका पर धरना दिया है, उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं मिली।
इमरान खान की बहनों ने पाकिस्तान की पंजाब पुलिस पर बर्बर हिंसा का आरोप लगाया है। पंजाब पुलिस प्रमुख उसमान अनवर को लिखी शिकायत में नोरीन नियाजी ने कहा कि वह 71 वर्ष की हैं, फिर भी पुलिसकर्मियों ने उनके बाल पकड़कर उन्हें सड़क पर घसीटा। उन्होंने आरोप लगाया कि अचानक स्ट्रीटलाइटें बंद कर दी गईं ताकि अंधेरे में पुलिस कार्रवाई की जा सके। आपको बता दें कि करीब एक साल से ज्यादा वक्त हो गया है जबसे बहनों को इमरान खान से मिलने नहीं दिया गया है। आखिरी बार उनकी मुलाकात 30 अक्टूर 2024 को हुई थी। वहीं, अक्टूबर 2024 के बाद से किसी समर्थक या उनकी राजनीतिक पार्टी के सदस्य को भी उनसे मिलने नहीं दिया गया है, जिससे उनकी सेहत या जिंदा होने को लेकर सवाल काफी तेजी से उठ रहे हैं।

Web Stories
 
चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान सुबह खाली पेट मेथी की चाय पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां विंटर ब्लूज से राहत पाने के लिए करें ये योगासन डायबिटीज के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए?