Home » शिक्षा » पुलिस ने बागडोगरा थाने में खोला ई-लर्निंग सेंटर, गरीब व असहाय बच्चों के मिलेगी मुफ्त शिक्षा, सीपी ने किया शुभारम्भ

पुलिस ने बागडोगरा थाने में खोला ई-लर्निंग सेंटर, गरीब व असहाय बच्चों के मिलेगी मुफ्त शिक्षा, सीपी ने किया शुभारम्भ

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने गरीब व असहाय छात्रों की मदद के लिए बागडोगरा थाने में एक ई-लर्निंग सेंटर खोला है। सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को ई-लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने गरीब व असहाय छात्रों की मदद के लिए बागडोगरा थाने में एक ई-लर्निंग सेंटर खोला है। सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को ई-लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को स्कूल बैग भी सौंपा। उद्घाटन समारोह में डीसीपी वेस्ट कुंवर भूषण सिंह, एसीपी वेस्ट मनीष कुमार यादव सहित स्थानीय व्यावसायिक संघ के पदाधिकारी और समाजसेवी भी मौजूद थे। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने चोरी के 22 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपा।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम