पूरे मुंबई में नहीं, इन 3 इलाकों में रहता है देश का असली ‘बॉलीवुड’, खान से कपूर तक, यहीं हैं सभी सितारों का आशियाना
मुंबई । मुंबई यानी बॉलीवुड का घर. जी हां, देश की सबसे पहली फिल्म ‘राजा हरिशचंद्र’ हो या फिर देश की पहली बोलती फिल्म ‘आलम आरा’, ये दोनों ही फिल्में मुंबई (1990 से पहले का ‘बॉम्बे’) में ही बनाई गईं हैं. आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को ‘बॉलीवुड’ कहा जाता है और इस बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स मुंबई शहर में ही रहते हैं. लगभग तीन करोड़ लोगों को अपनी बाहों में समाने वाले इस शहर ने बॉलीवुड को भी अपना हिस्सा बनाया है, तो आइये एक नजर डालते हैं मुंबई में कहां रहता है असली बॉलीवुड.
जुहू
अगर मुंबई देश का हॉलीवुड है, तो जुहू इलाका इस हॉलीवुड का ‘बेवर्ली हिल्स’. जुहू बीच मुंबई का सबसे लंबा समुद्र तट है और इसी इलाके में रहते हैं मुंबई के ज्यादातर ‘सितारे’. अमिताभ बच्चन के दोनों बंगले ‘जलसा’ और ‘प्रतीक्षा’ जुहू में है. अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन दोनों जुहू में ही रहते हैं. रणबीर कपूर के साथ शादी से पहले आलिया भट्ट भी अपने पापा महेश भट्ट और फैमिली के साथ जुहू में ही रहती थीं. धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल का ‘सनी विला’ हो या अनिल कपूर का ‘एके रेजिडेंस’ या फिर अजय-काजोल का ‘शिवशक्ति’, ये सभी घर जुहू में ही हैं. राज कुंद्रा ने भी पत्नी शिल्पा शेट्टी के लिए जुहू में ही बंगला बनवाया है. इस बंगले का नाम दोनों ने ‘किनारा’ रखा है.
गोविंदा, रवीना टंडन के साथ अनुपम खेर, श्रद्धा कपूर, विद्या बालन, सोनाली बेंद्रे-गोल्डी बहल और जैकलीन फर्नाडिस जैसे सितारे भी जुहू में ही रहते हैं.
बांद्रा
मुंबई का बांद्रा इलाका वैसे तो काफी बड़ा है, लेकिन बांद्रा के पश्चिमी एरिया में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने अपना आशियाना बनाया है. पाली हिल, कार्टर रोड ये बांद्रा की वो गलियां हैं, जहां कई सितारे रहते हैं. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का घर ‘मन्नत’ आज मुंबई का टूरिस्ट स्पॉट बन गया है. मन्नत से चंद मिनटों की दूरी पर सलमान खान की गैलेक्सी बिल्डिंग है. सलमान अपने पूरे परिवार के साथ गैलेक्सी बिल्डिंग में रहते हैं. इस बिल्डिंग के ज्यादातर फ्लैट्स उन्होंने खरीदे हुए हैं. सलमान और शाहरुख खान के घर से कुछ दूर पाली हिल में आमिर खान का घर है. इन तीनों खान के अलावा करण जौहर, जॉन अब्राहम, रणवीर सिंह (पुराना घर), रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करीना कपूर-सैफ अली खान, मलाइका अरोड़ा खान,अनन्या पांडे जैसे तमाम सितारे बांद्रा में रहते हैं.
Comments are closed.