Home » पश्चिम बंगाल » प्रदीप कुमार मुहुरी बने नवगठित फालाकाटा नगरपालिका के अध्यक्ष, 18 पार्षदों ने ली शपथ

प्रदीप कुमार मुहुरी बने नवगठित फालाकाटा नगरपालिका के अध्यक्ष, 18 पार्षदों ने ली शपथ

अलीपुरद्वार। नवगठित फालाकाटा नगरपालिका के 18 पार्षदों ने बुधवार को अगले पांच साल के लिए शपथ ग्रहण किया। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फालाकाटा के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग लो पूरा. . .

अलीपुरद्वार। नवगठित फालाकाटा नगरपालिका के 18 पार्षदों ने बुधवार को अगले पांच साल के लिए शपथ ग्रहण किया। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फालाकाटा के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग लो पूरा करते हुए प्राचीन शहर को नगर पालिका बनाने की घोषणा की थी।
अलीपुरद्वार के महकमा शासक बिप्लोब सरकार ने बुधवार को 18 पार्षदों को पद की शपथ दिलाई। प्रदीप कुमार मुहुरी को नए तृणमूल संचालित नगर पालिका बोर्ड का अध्यक्ष और जयंत अधिकारी को उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है। फिलहाल नगर पालिका बोर्ड का प्रशासनिक कार्य बंद है और परंगरपार ग्राम पंचायत कार्यालय से इसका संचलन किया जा रहा है।