फीफा वर्ल्ड कप 2022 : जानें फीफा विश्वकप विजेता को कितना मिलेगा ईनाम? बाकी टीमों की ईनामी राशि ये है…
नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल रविवार 18 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे खेला जाएगा। इस साल का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने जा रहा है। इस बीच फीफा विश्वकप जीतने वाली टीम और रनर अप रहने वाली टीम को मिलने वाली ईनाम राशि का भी खुलासा हो गया है।
कितना मिलेगा ईनाम
रिपोर्ट्स की मानें तो फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 42 मिलियन डॉलर और रनर अपर रहने वाली टीम को 30 मिलियन डॉलर की ईनाम राशि दी जाएगी। इस भारतीय रुपये में कंवर्ट किया जाए तो विनर को 3 अरब 47 करोड़ 48 लाख से ज्यादा ईनाम मिलेगा। वहीं रनर अप टीम को 2 अरब 48 करोड़ 20 लाख से ज्यादा की राशि ईनाम में दी जाएगी। इसी तरह तीसरे नंबर की टीम को 27 मिलियन डॉलर और चौथे नंबर की टीम को 25 मिलियन डॉलर की राशि मिलेगी। इतना ही नहीं फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शामिल होने वाली सभी टीमों को करोड़ों रुपए की राशि मिलेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फीफा वर्ल्ड कप में हर मैच हारने वाली टीम को भी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम से 10 गुना ज्यादा रकम ईनाम में मिलेगा।
किसको कितना मिलेगा ईनाम
—वर्ल्ड कप विनर- 42 मिलियन डॉलर
—वर्ल्ड कप रनर अप- 30 मिलियन डॉलर
—थर्ड पोजीशन की टीम- 27 मिलियन डॉलर
—फोर्थ पोजीशन की टीम- 25 मिलियन डॉलर
—सेमीफाइनल में हारने वाली सभी टीमों को 17-17 मिलियन डॉलर
—क्वार्टर फाइनल में हारने वाली सभी टीमों को 13-13 मिलियन डॉलर
—राउंड ऑफ 16 की सभी टीमों को 9-9 मिलियन डॉलर
दो-दो बार जीत चुके हैं वर्ल्ड कप
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का क्लाइमेक्स अब उफान पर है और रविवार को इसका फाइनल मैच भी हो जाएगा। तब दुनिया को नया विश्व चैंपियन मिल जाएगा। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी हर हाल में अपना अंतिम विश्वकप जीतना चाहते हैं, वहीं फ्रांस भी खिताब को दोहराना चाहता है। अर्जेंटीना ने 1978 और 1896 में विश्व कप जीता था। जबकि फ्रांस की टीम 1998 और 2018 में विश्व चैंपियन बनी थी।
Comments are closed.