सिलीगुड़ी। फूलबाड़ी इलाके में आसामाजिक तत्वों का उत्पात लगातार बढ़ाता ही जा रहा है, जिससे इस पूरे इलाके में आतंका माहौल बना हुआ है। एक बार फिर से न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी 2 पंचायत के चतुरागच क्षेत्र में सोमवार की रात को बदमाशों के एक समूह गांव के कुछ घरों में घुसकर टीवी, अलमारी, बाइक, शोकेस व अन्य सामान में तोड़फोड़ की है। इस घटना के बाद से पुरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है
स्थानीय सूत्रों के अनुसार सोमवार शाम अचानक बदमाशों का एक समूह गांव में घुस गया और मारपीट शुरू कर दी। इस घटना से ग्रामीण आतंकित हो उठे। घटना की खबर पाकर रात में एनजेपी पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
स्थानीय मुखिया दिलीप राय ने मंगलवार की सुबह घटना स्थल का दौरा किया। क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों ने घटना की कड़ी निंदा की है। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने दोषियों की तत्काल पहचान कर गिरफ्तार करने और उनको कड़ी सजा की मांग की है।