Home » पश्चिम बंगाल » फूलबाड़ी नेशनल हाईवे पर कोयले से लदी लॉरी पलटी, चालक घायल, सड़क छोटी होने के कारण बार-बार हो रहे है हादसे

फूलबाड़ी नेशनल हाईवे पर कोयले से लदी लॉरी पलटी, चालक घायल, सड़क छोटी होने के कारण बार-बार हो रहे है हादसे

सिलीगुड़ी। राजस्थान से भूटान के रास्ते में फुलबाड़ी के अमइदिघी इलाके में कोयले से लदी एक लॉरी सड़क के किनारे पलट गई। दो दिन पहले प्लाई से लदी एक लॉरी इसी जगह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। स्थानीय लोगों का मानना. . .

सिलीगुड़ी। राजस्थान से भूटान के रास्ते में फुलबाड़ी के अमइदिघी इलाके में कोयले से लदी एक लॉरी सड़क के किनारे पलट गई। दो दिन पहले प्लाई से लदी एक लॉरी इसी जगह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। स्थानीय लोगों का मानना ​​है कि सड़क छोटी होने के कारण यह हादसा बार-बार हो रहा है, वहीं राहगीरों को इस सड़क से सफर करने के लिए जान जोखिम में डालनी पड़ रही है।
फूलबाड़ी नेशनल हाईवे के अमई दिघी इलाके में सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह कोयले से लदी एक लॉरी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में वाहन चालक घायल हो गया। सूचना मिलने पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना और सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के फूलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। छानबीन चल रही है।