कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने के साथ ही हंगामा देखने को मिला। राज्यपाल के अभिभाषण से पहले भाजपा विधायकों का विक्षोभ प्रदर्श किया। राज्यपाल प्लीज-प्लीज कहते रहें लेकिन भाजपा के विधायकों पर असर नहीं। इस दौरान राज्यपाल के सामने मुख्यमंत्री हाथ जोड़कर खड़ी दिखीं।
भाजपा विधायक प्रदर्शन के दौरान सदन में ज़मीन पर बैठ गए। इसके बाद टीएमसी विधायकों ने भी स्लोगन शुरू कर दिया। स्पीकर के अनुरोध के बावजूद भाजपा विधायकों पर कोई असर नहीं हुआ। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था।
Comments are closed.