Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बर्दवान मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में लगी आग, एक मरीज की मौत

- Sponsored -

- Sponsored -


बर्दवान । पश्चिम बंगाल के बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कोविड वार्ड में शनिवार को आग लगने से एक मरीज की मौत हो गई, जिससे मरीजों और परिजनों में दहशत फैल गई। मरीज की पहचान पूर्वी बर्दवान जिले की रहने वाली 60 वर्षीय संध्या रॉय के रूप में हुई है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि अस्पताल के राधारानी वार्ड में शनिवार तड़के आग लग गई।
शुरुआत में मरीजों के परिजनों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। इसके बाद एक फायर टेंडर को बुलाया गया और पुलिस भी मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि अस्पताल ने अपनी ओर से किसी भी विफलता को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, लेकिन कारण का पता लगाने के लिए पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है। बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य प्रबीर सेनगुप्ता ने बताया कि एक फोरेंसिक जांच भी की जाएगी।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.