Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर में हुए हमले के खिलाफ सिलीगुड़ी में प्रदर्शन, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी: बांग्लादेश के कुमिल्ला जिले के नोआखाली में इस्कॉन मंदिर में आयोजित दुर्गा पूजा के दौरान हमले के खिलाफ पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में रविवार को सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर में संत महात्माओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर के संत ने बताया कि बांग्लादेश के कुमिल्ला जिले के नोआखाली में इस्कॉन मंदिर में दुर्गा पूजा के दौरान हमला निंदनीय है। उन्होंने कहा आतताइयों ने पूजा के दौरान मंदिर परिसर में जमकर तांडव मचाया। इस्कॉन मंदिर की मूर्ति को जला दिया गया। हमले में दो भक्तों की मौत हो गयी। कई भक्त घायल हुए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा इस बारे में यूएनओ के सचिव को अवगत कराया गया है। भारत व बांग्लादेश के प्रधानमंत्री से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.