Home » पश्चिम बंगाल » बागडोगरा में अज्ञात युवक का शव बरामद, पास में मिली शराब की बोतलें 

बागडोगरा में अज्ञात युवक का शव बरामद, पास में मिली शराब की बोतलें 

सिलीगुड़ी । बागडोगरा के फैरानीजोत इलाके में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने युवक का शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। खबर मिलते ही बागडोगरा थाने. . .

सिलीगुड़ी । बागडोगरा के फैरानीजोत इलाके में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने युवक का शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी।
खबर मिलते ही बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। हालांकि, मृतक युवक का नाम अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन उसकी उम्र 30 से 32 वर्ष के बीच बतायी जा  रही है। उधर पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक के शव के पास शराब की बोतल पड़ी थी। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Web Stories
 
तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज किचन में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है दरिद्रता का वास शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां