Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बागडोगरा में रेलवे क्रॉसिंग पर खंभे लगाने से यातायात प्रभावित, लोगों ने किया प्रदर्शन

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी l बागडोगरा के प्रमोद नगर के प्रवेश द्वार पर रेलवे क्रॉसिंग पर रेल्वे की ओर से खंभे लगाने से यातायात प्रभावित हो रहा है. कल रेलवे की पहल पर सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे लाइन के दोनों ओर खंभे लगा दिये गये. इसके चलते दोपहिया वाहन तो चल रहे हैं, लेकिन चारपहिया वाहन बंद हैं।
लोगों का कहना है अगर खंभे लगने के कारण एंबुलेंस इस क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगी तो आने वाले दिनों में यह खतरनाक हो सकता है। शनिवार सुबह रेलवे लाइन बंद होने की आशंका जताते हुए रेलवे पुलिस और बागडोगरा पुलिस मौके पर मौजूद थी. रेलवे की ओर से माइकिंग करायी गयी है.
स्थानीय निवासी मनोज ओझा ने बताया कि यह समस्या 2012 से हो रही है. स्थानीय लोगों के हितों के बारे में सोचते हुए रेलवे को पत्र भेजा जा चुका है। इस बंदी से प्रमोदनगर के हजारों लोगों को परेशानी होगी। लोगों की मांग है कि फ्लाईओवर या अंडरपास उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, हालांकि, रेलवे को अवरुद्ध करना सही नहीं है। पूरे मामले पर स्थानीय निवासियों ने बीजेपी सांसद राजू बिस्ट को ज्ञापन दिया.


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.