Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बिना लाइसेंस की दुकान में बेची जा रही थीं प्रतिबंधित दवाइयां, दुकान मालिक गिरफ्तार, 115 बोतल फेंसिडील जब्त

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मालदा के विभिन्न इलाके में जहां-तहां बिना लाइसेंस की दवा दुकानों की भरमार हो गई है और यहां प्रतिबंधित दवाइयां भी बेची जा रहीं थीं। जिससे युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। लेकिन लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अंत में इसके खिलाफ प्रशासन ने अभियान चलाया।
गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने एक दुकान में छापामारी कर प्रतिबंधित फेंसिडील सिरप बरामद किया, इसकी बाद पुलिस ने दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया। घटना हरिश्चंद्र पुर थाने के बादुरिया इलाके की है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम तजीबुर रहमान (23) है। वह हरिश्चंद्र पुर मालीउर-1 नम्बर ग्राम पंचायत के राघवपुर इलाके का रहने वाला है। उसकी दुकान से 115 बोतल फेंसिडील सिरप बरामद की गई है, जिसका बाजार मूल्य 20 हजार रुपए है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोप काफी दिनों से बिना लाइसेंस के ही दुकान चला रहा था। यहां प्रतिबंधित दवाइयां भी बिक्री की जा रहीं थीं। पता चला है कि सिर्फ यही प्रतबंधित दवा वहीं नहीं, बल्कि अन्य प्रतबंधित दवाइयां भी दुकान बिकती हैं, जिससे इलाके के युवक नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। इसे लेकर प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। अब तक पुलिस क्या कर रही थी, इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं।
हरिश्चंद्र पुर थाने के आईसी संजय कुमार दास ने बताया कि वह दुकान बिना लाइसेंस के ही चल रही थी। गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने वहां छापेमारी की और दुकान मालिक को गिरफ्तार कर 115 बोतल फेंसिडील सिरप जब्त की है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.