बिमान बसु ने सुजॉय कृष्णा भद्र के बहाने टीएमसी पर बोला हमला : कहा-जिस तरह से संपत्ति में इजाफा हुआ है, उससे भद्र की गिरफ्तारी तय थी
जलपाईगुड़ी। सुजॉय कृष्णा भद्र (कालीघाट के काकू) की गिरफ्तारी पर बुधवार सुबह जलपाईगुड़ी में मीडिया के सामने दिग्गज माकपा नेता बिमान बसु ने बयान दिया। उन्होंने ने कहा कि उनकी संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है। जिस तरह से उनकी संपत्ति में वृद्धि हुई थी और ईडी ने जांच शुरू की थी, इससे समझ में आ गया था की कालीघाट के काकू जल्द ही गिरफ्तार होंगे।
कालीघाट के काकू ने कहा था उनका साहब हैं अभिषेक बनर्जी। इसलिए उन्हों कोई छू नहीं सकता, कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। बिमान बसु ने कहा, यदि लोकतान्त्रिक व्यवस्था में नियमित रूप से अनियमितताएँ होती हैं, आय से अधिक संपत्ति मिलती है तो उसका गिरफ्तार होना तो तय है। अगर पहले ही पूरी सूचना मिलने पर या सम्पत्ति सहित बैंक विवरण मिला होता तभी उनको गिरफ्तार कर लिया गया होता।
पूछने पर उन्होंने ने कहा कालीघाट के काकू के बाद अब किसकी बारी है? अभी यह नहीं कहा जा सकता, लेकिन धीरे-धीरे सब पता चलेगा।” पहलवालों के साथ यौन उत्पीरण के सवाल पर बिमान बसु ने कहा कि पहलवानों ने दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। भारत का सम्मान करने वालों पर अत्याचार करना भारत के लिए शर्म की बात है।
Comments are closed.