कूचबिहार। सीमा पर मवेशियों की तस्करी के दौरान बीएसएफ की फायरिंग में बांग्लादेशी तस्कर घायल हो गया। घटना माथाभंगा के 1 ब्लॉक के बैरागीरहाट ग्राम पंचायत के चोंगर खाता खगरीबाड़ी इलाके में हुई। घटना से सीमावर्ती क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
ज्ञात हुआ है कि करीब 10 तस्करों का दल चोंगरखाता खगरीबाड़ी के सीमावर्ती इलाके में गायों की तस्करी के मकसद से जमा हुआ था। बीएस एफ के गस्ती दल ने तस्करी रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने बीएसएफ पर हमला कर दिया।
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ जवानों ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो तस्कर भाग गए, लेकिन एक तस्कर के पैर में गोली लग गई। घायल तस्कर को बचा लिया गया और माथाभांगा उप जिला अस्पताल लाया गया। घायल तस्कर की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर उपचार के लिए कूचबिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
Post Views: 2