Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

बीएसफ ने सीमा पर तस्कर को पकड़ा, प्रतिबंधित सामग्रियां जब्त

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक श्री अजय सिंह के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल के जवान भारत-बांग्लादेश की सीमा पर मुस्तैदी से तैनात हैं, ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके। दिनाँक 20 जनवरी 2022 को पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 174 बटालियन, सीमा सुरक्षा बल के बॉर्डर आउट-पोस्ट- गंग्लार के सतर्क जवानों ने एक तस्कर को उस समय पकड़ा जब वह अवैध तरीके से भारत-बंाग्लादेश सीमा को पार करने की कोशिश कर रहा था । पकड़े गये तस्कर की पहचान सबुज रॉय (31 वर्ष), पुत्र पुलिन रॉय निवासी गांव-देवगांव, पीओ-दलीमगांव, पीएस- कालियागंज, जिला- उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) के रूप में की गई है ।
उपरोक्त के अलावा, उत्तर बंगाल फ्रंटियर, सीमा सुरक्षा बल की अंडर कमांड बटालियनों के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में दिनांक 14 से 20 जनवरी 2022 तक विशेष तस्करी विरोधी अभियान चलाया ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी तथा घुसपैठ के नापाक मंसूबों को विफल किया जा सके। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 48 मवेशी, 823 नग याबा टेबलेट, 695 बोतल फेंसिडिल, 506 बोतल एम के डिल, 7.5 किलोग्राम गांजा एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री को जब्त किया। जब्त की गयी सामग्री की कुल कीमत 15,07,209/- रुपये है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.