Home » पश्चिम बंगाल » बीएसएफ की गोली से तीन मवेशी तस्करों की मौत

बीएसएफ की गोली से तीन मवेशी तस्करों की मौत

कूचबिहार: अवैध तरीके से सीमा पार कर बांग्लादेश में मवेशी तस्करी करते तीन तस्करों की बीएस एफ की गोली लगने से मौत हो गई। कूचबिहार के सिताई थाना के पश्चिम चामटार धूमदह पार इलाके में घटना घटी। मृतकों में दो. . .

कूचबिहार: अवैध तरीके से सीमा पार कर बांग्लादेश में मवेशी तस्करी करते तीन तस्करों की बीएस एफ की गोली लगने से मौत हो गई। कूचबिहार के सिताई थाना के पश्चिम चामटार धूमदह पार इलाके में घटना घटी। मृतकों में दो बांग्लदेशी और एक भारतीय है। साथ ही तस्करों के हमले में एक जवान भी घायल हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात भारत-बांग्लादेश सीमा पर तीन लोग अवैध रूप से मवेशी तस्करी कर रहे थे। पहले बीएस एफ के जवानों ने उन्हें सतर्क किया लेकिन तस्करों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। उल्टे उन्होंने जवानों पर ही हमला कर‌ दिया।जवानों के हमले में मृत भारतीय का नाम प्रकाश बर्मन बताया गया है। जबकि दो लोगों को शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम