कोलकाता। लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को कोलकाता पहुंचे। कोलकाता में दोनों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक की। यह बैठक राज्य सचिवालय नबान्न में हुई। नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले सभी मिलकर आपस में तय करें और देश के हित में करें। वहीं, ममता बनर्जी ने भी विरोधी दलों को एकजुट होकर लड़ने की बात कहते हुए बिहार में मीटिंग करने का प्रस्ताव देते हुए कहा कि बीजेपी को हीरो से जीरो करना होगा।
नबान्न पहुंचने पर सीएम ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उसके बाद सीएम कार्यालय में तीनों नेताओं के बीच बैठक हुई. नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग फिलहाल शासन कर रहे हैं. वे केवल प्रचार कर रहे हैं। देश के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं. सभी पार्टियों को एकजुट होकर बात करनी होगी।
ममता बनर्जी ने बिहार में मीटिंग करने का दिया प्रस्ताव
नीतीश कुमार ने कहा कि अभी बहुत ही अच्छी बात हुई है. बहुत ही पॉजिटिव बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि पहले भी मुलाकात होती रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मुलाकात नहीं हुई है. यहां आकर देखा है कि काफी विकास हुआ है. ममता बनर्जी ने कहा, “बिहार में सभा करते हैं तो सबको संदेश जाएगा कि हम सब साथ हैं। मैं चाहती हूं कि बीजेपी 0 हो जाए. मीडिया सपोर्ट और फेक वीडियो से वह बड़ा हीरो बन गया है।”
ममता बनर्जी ने कहा, “हम खुश हैं कि बंगाल में आये हैं. जय प्रकाश का आंदोलन बिहार से हुआ था। बिहार में पार्टी मीटिंग करें. वहां से इसकी शुरुआत हो।हम लोग एक साथ हैं. हमारा कोई एतराज नहीं है। मैं चाहती हूं कि बीजेपी जीरो बन जाए। हम संयुक्त रूप से एक साथ काम करना चाहते हैं. देश की जनता भाजपा के साथ लड़ेगी और सभी पार्टियां एक साथ हैं।”
नबान्न में ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच हुई बैठक
राज्य सचिवालय नबान्न में सीएम ममता बनर्जी की नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ बैठक हुई। यह बैठक राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। इसके पहले नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के दौरान राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित वामपंथी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।
इसी तरह से कुछ दिन पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव और जेडीएस नेता कुमारस्वामी कोलकाता आये थे और कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी के साथ बैठक की थी। सीएम ममता बनर्जी ओडिशा जाकर सीएम नवीन पटनायक के साथ भी मुलाकात की थी.ममता बनर्जी तमिलनाडू के सीएम स्टालिन के साथ भी लगातार संपर्क में हैं। राज्यपाल के मुद्दे पर ममता बनर्जी और स्टालिन एक साथ बयान दे चुके हैं।