नई दिल्ली। पहलवान खिलाड़ियों द्वारा बीजेपी (BJP) सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI)के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, अगर मेरा आरोप साबित होता है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। वहीं, उन्होंने यह दावा किया है कि, सभी पहलवान खिलाड़ी मेरे बच्चों की तरह है, वो मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे, हम उनको दोष नहीं देंगे।
बता दें कि, पहलवानों के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को रामनगर इलाके के महादेवा ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं आज भी इस बात पर कायम हूं और एक बार फिर कह रहा हूं कि अगर मेरे खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा.’’ बीजेपी सांसद ने कहा, ‘‘चार महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं, लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो खिलाड़ी अपना पदक लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि, मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी। कोर्ट में सबूत दो इसके बाद अगर न्यायालय मुझे फांसी देगा तो वह मुझे स्वीकार होगा।
खिलाड़ियों की कामयाबी में मेरा खून पसीना लगा
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि, वह इन खिलाड़ियों को कोई दोष नहीं देंगे, क्योंकि उनकी कामयाबी में उनका खून पसीना लगा है। उन्होंने कहा कि, ‘‘सभी खिलाड़ी मेरे बच्चे की तरह हैं, कुछ दिनों पहले तक यही मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे। जब मैंने कुश्ती को संभाला, उस समय भारत दुनिया में 20वें स्थान पर हुआ करता था। आज मेरी मेहनत के बाद दुनिया की बेहतरीन पांच कुश्ती टीमों में भारत का नाम शामिल है। मैंने दिन रात कुश्ती को जिया है। सात में से पांच ओलंपिक मेडल मेरे कार्यकाल में भारत आए. मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं।’’ उन्होंने कार्यक्रम में लोगों से आगामी पांच जून को अयोध्या में होने वाली ‘जन चेतना’ महारैली में पहुंचने का आह्वान किया।
Comments are closed.