नई दिल्ली। भारत में इन दिनों महामारी कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब और ज्यादा डराने लगी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना में जबरदस्त उछाल के साथ 10,158 नए मामले सामने आए हैं। जिससे देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 44,998 पहुंच गई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए मद्देनजर केंद्र सरकार ने मॉकड्रिल भी शुरू कर दिया है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए आम नागरिकों को भी काफी चिंता सता रही है।
कई महीनों बाद 10 हजार का आंकड़ा हुआ पार
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड—19 के 10,158 नए मामले दर्ज किए गए है। बीते कई महीनों बाद संक्रमणों की संख्या 10 हजार को पार हुई है। इसके बाद देश में कोरोना के कुल 44,998 एक्टिव केस हो गए है। एक दिन पहले यानी बुधवार को देश में कुल 7,830 मामले सामने आए थे।
24 घंटों में 2,29,958 कोरोना टेस्ट हुए
भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 327 खुराकें दी गईं हैं। अब तक कुल 92.34 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। 24 घंटों में 2,29,958 कोरोना टेस्ट हुए हैं।
Comments are closed.