सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के मेट्रोपोलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाने को नया रूप दिया गया। थाने में जीम, लेडिज चेंजिंग रूम, लेडिज रेस्ट रूम, चाइल्ड कॉर्नर व सेटिंग बेंच है। सिलीगुड़ी पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा ने इसका उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने थाने में नवनिर्मित मां काली के मंदिर में पूजा-अर्चना की और मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी की। उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के सभी थानों को सजाया जा रहा है। अगले सप्ताह में नये सिरे से तैयार सिलीगुड़ी थाने का भी उद्घाटन होगा। इस दौरान डीसीपी (ईस्ट) जय टुडू, एसीपी शुभेन्द्र कुमार, भक्तिनगर थाने के आईसी अमरेश सिंह उपस्थित थे।
Comments are closed.