भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार चौथी बार हराया, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर 2-1 से कब्जा, टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
अहमदाबाद। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट को जरूर ड्रॉ करा लिया, लेकिन शर्मसार होने से नहीं बचा सकी। भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इस तरह भारतीय टीम ने कंगारू टीम को लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हराया है। भारत ने 2016 से अब तक दो बार उसे उसके घर और दो बार अपने घर में घुटने टेकने के लिए मजबूर किया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5वें दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में अंत तक बैटिंंग जारी रखी और 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। लगभग एक घंटा का खेल बचा था तभी मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
इससे पहले भारतीय टीम ने लगातार तीन बार ऑस्ट्रेलिया को इसी अंतर से हराया था। इसमें 2017 में घरेलू श्रृंखला के अलावा 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना शामिल है। दूसरी ओर, क्राइस्टचर्च में श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की दो विकेट की रोमांचक जीत के साथ ही भारत ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल का टिकट पक्का कर लिया।
भारत-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के आखिरी टेस्ट से पहले के समीकरण में श्रीलंका को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर 2-0 से जीत दर्ज करनी थी लेकिन श्रृंखला के शुरुआती मैच में उसकी हार ने भारत की जगह पक्की कर दी। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले टेस्ट मैच को जीत कर पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। डब्ल्यूटीसी का फाइनल सात जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा।
अहमदाबाद टेस्ट में क्या हुआ
अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 480 रन बनाए। टीम इंडिया ने करारा जवाब दिया और 571 रन ठोक उसे 91 रनों की बढ़त हासिल हुई। ओपनर शुभमन गिल ने 128 और विराट कोहली ने शानदार 186 रन बनाए. इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 175 रन बनाए और इसके साथ ही ये टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया।
भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में
वैसे अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ होने से टीम इंडिया को कोई नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुका है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही क्वालिफाई कर लिया था लेकिन टीम इंडिया को फाइनल का टिकट श्रीलंका की हार से हासिल हुआ। श्रीलंकाई टीम क्राइस्टचर्च में हारी और इसी के साथ ही भारत और ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी तय हो गया।
विराट कोहली बने प्लेयर ऑफ द मैच
अहमदाबाद टेस्ट के बेस्ट प्लेयर विराट कोहली बने. विराट कोहली ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा था। उनके बल्ले से 186 रन निकले थे। बता दें विराट कोहली ने 1205 दिन के बाद टेस्ट में शतक ठोका था। उनकी इस पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर को पार किया और बढ़त भी हासिल की।
Comments are closed.