Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

भारी बारिश के कारण छती ग्रस्त हुआ बालासन ब्रिज , प्रशासन ने किया रूट चेंज

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी: लगातार हो रही भारी बारिश के कारण सिलीगुड़ी वासी को काफी संकटों का सामना करना पर रहा है। बारिश के कारण माटीगाड़ा के बालासन ब्रिज के एक खंबे में दरार आने के कारण प्रशासन ने लोगो की सावधानी को देखते हुए उचित कदम उठाया है। प्रशासन ने पूल पर यातायात रोक कर आने जाने के मार्ग में कुछ बदलाव किए है। यह बदलो कुछ इस तरह है की सिर्फ दो पहियों की गाड़ी को ही अनुमति है की वह ब्रिज का प्रयोग कर सके। जबकि बागडोगरा के आने वाले सभी यात्रियों को ये आदेश दिए है की सभी तीन व्हीलर और उससे ज्यादा के वाहन शिवमन्दिर अंडरपास से होकर नौकाघाट वाले रास्ता का प्रयोग करे।

सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग कलिम्पोंग, डुआर्स और सिक्किम से बागडोगरा जाने वाले सभी वाहनों को ईस्टर्न बाईपास रोड या हिल कार्ट रोड और बर्दावान रोड से नौकाघाट पहुंचने और कावाखाली / एनबीएमसी रोड से शिवमंदिर और बागडोगरा की तरफ का मार्ग लेने की सलाह दी है। इसके अतिरिक्त दार्जिलिंग, मिरिक और कुर्सेओंग की ओर से बागडोगरा जाने वाले वाहनों को तेज और सुरक्षित यात्रा के लिए गडीधुरा, पानीघाटा, बेंगदुबी मार्ग लेने की सलाह दी जाती है। जिला प्रशासन ने पूरे हालात पर गौर फरमाते हुए पुल पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.