Home » पश्चिम बंगाल » मतदान प्रक्रिया देखने पहुंचीं डाबग्राम फूलबाड़ी विधानसभा की विधायक शिखा चटर्जी

मतदान प्रक्रिया देखने पहुंचीं डाबग्राम फूलबाड़ी विधानसभा की विधायक शिखा चटर्जी

सिलीगुड़ी। राज्य भर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है। जिले में चल रहे आतंक के बावजूद जलपाईगुड़ी जिले के डाबग्राम 2 ग्राम पंचायत के शांतिनगर प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 19/46 और 19/47 पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है।. . .

सिलीगुड़ी। राज्य भर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चल रहा है। जिले में चल रहे आतंक के बावजूद जलपाईगुड़ी जिले के डाबग्राम 2 ग्राम पंचायत के शांतिनगर प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 19/46 और 19/47 पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है। इस दिन डाबग्राम फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी ने बूथ का दौरा किया। वहीं, बूथ के सामने आते ही तृणमूल कांग्रेस के ग्राम पंचायत उम्मीदवार सागर महंत शिखा चटर्जी के पैर छूते दिखे।

Web Stories
 
चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान सुबह खाली पेट मेथी की चाय पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां विंटर ब्लूज से राहत पाने के लिए करें ये योगासन डायबिटीज के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए?