कूचबिहार। कूचबिहार में वसंतोत्सव के आनंद में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक आनंदित है। इस अवसर पर कूचबिहार के पारंपरिक मदनमोहन मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। परंपरा के अनुसार कूचबिहार के ठाकुर मदनमोहन को पहले अबीर लगाने के बाद ही कूचबिहार के लोग होली या अबीर का खेल शुरू करते हैं। राजा के काल से ही कूचबिहार में वसंतोत्सव इसी नियम को मान्यता दी गई है। इसी तरह से मदनमोहन मंदिर में दोल उत्सव होता रहा है। लिहाजा भीड़ सुबह से ही नजर आ रही थी।
Comments are closed.