Home » पश्चिम बंगाल » मदन मित्रा ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को  कहा ‘चोरों का राजा’,  जलपाईगुड़ी में किया चुनाव प्रचार

मदन मित्रा ने भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को  कहा ‘चोरों का राजा’,  जलपाईगुड़ी में किया चुनाव प्रचार

जलपाईगुड़ी l तृणमूल नेता मदन मित्रा ने राज्यपाल और नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी पर जमकर हमला बोलाl जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी में चुनाव प्रचार के दौरान कामरहाटी के विधायक मदन मित्रा ने मंगलवार दोपहर जलपेश गेस्ट हाउस में नाश्ते के बाद. . .

जलपाईगुड़ी l तृणमूल नेता मदन मित्रा ने राज्यपाल और नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी पर जमकर हमला बोलाl जलपाईगुड़ी के मैनागुड़ी में  चुनाव प्रचार के दौरान कामरहाटी के  विधायक मदन मित्रा ने मंगलवार दोपहर जलपेश गेस्ट हाउस में नाश्ते के बाद उत्तर बंगाल के सबसे बड़े शिव मंदिर ‘ जलपेश’ मंदिर में पूजा करके पंचायत चुनाव का प्रचार शुरू किया।
विधायक मदन मित्रा ने लाल पंजाबीव काला कुर्ता पहनकर चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने  भाजपा नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु  अधिकारी को ‘चोरों का राजा’ कहा । उन्होंने कहा शुभेंदु अधिकारी जहां भी जाता है चोरी करता है। उन्होंने कहा कि  तृणमूल  जलपाईगुड़ी में  बहुत अच्छी जीत हासिल करेगी।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान