Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

महंगा हुआ सोना, चांदी के भी बढ़ गए भाव, जानिए जेवर खरीदने में अब कितना होगा खर्चा

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली । सोने-चांदी की कीमतों में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली है। घरेलू वायदा बाजार में भी सोना-चांदी बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह 5 अक्टूबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना (Gold Rate Today) 0.23 फीसदी या 135 रुपये की बढ़त के साथ 59,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। उधर वैश्विक बाजार में भी शुरुआती कारोबार में सोने-चांदी के भाव में तेजी देखी गई।
​चांदी का वायदा भाव
सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमतों (Silver Price Today) में भी सोमवार सुबह उछाल देखने को मिला। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी 0.17 फीसदी या 126 रुपये की बढ़त के साथ 75,215 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
सोने की वैश्विक कीमतें
सोमवार सुबह सोने की वैश्विक कीमतों में भी तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.21 फीसदी या 4.10 डॉलर की बढ़त के साथ 1971.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.25 फीसदी या 4.80 डॉलर की बढ़त के साथ 1944.86 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
सोने के साथ ही चांदी के वैश्विक भाव में भी सोमवार सुबह तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.26 फीसदी या 0.06 डॉलर की बढ़त के साथ 24.63 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.31 फीसदी या 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 24.26 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.