मांगा दहेज़ तो मिला चप्पल : दामाद की चप्पलों से पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल, क्या है इसकी सच्चाई, देखें वीडियो
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की का पिता दहेज मांगने पर लड़के की पिटाई कर देता है। वीडियो में दिख रहा है कि दहेज में बाइक की मांग के बाद लड़की के पिता लड़के की चप्पलों से पिटाई कर देते हैं। इस वीडियो में यह सुनाई पड़ रहा है कि हम जमीन बेच के तुमको मोटरसाइकिल दिलाए। इस बीच कुछ और लोग आ जाते हैं और बीच बचाव होता है जिसके बाद महिलाएं पारंपरिक गीत गाने लगती है। इसके बाद दूल्हा, दुल्हन का हाथ पकड़कर आगे बढ़ने लगता है। इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है और अलग-अलग कमेंट भी आ रहे हैं। इस वीडियो को कुछ लोग सही तो कुछ अभिनय वाला बता रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो की हकीकत यह है कि यह शादी असली नहीं और वीडियो स्क्रिप्टेड और मनोरंज के उद्देश्य से बनाया गया है।
वायरल वीडियो के कमेंट में कुछ लोगों ने यह लिखा है कि यह बिहार के मिथिलांचल इलाके का वीडियो है। बातचीत में ऐसा लग भी रहा है। लोग काफी हद तक इसके करीब पहुंच भी गए हैं। मैथिली बाजार नामक यूट्यूब पर वायरल वीडियो का हिस्सा दिख रहा है। इसे 8 मई 2021 को इस चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो में अभिनय करने वाले कलाकारों का नाम भी लिखा है।
इस चैनल पर ऐसे ही कई और दूसरे वीडियो भी दिख जाएंगे। अभी हाल ही में इस वीडियो के क्लिप को ट्विटर यूजर @ManojPamar ने 8 मई को पोस्ट किया था। कैप्शन में लिखा – वाह ससुर जी… दामाद जी ने मोटरसाइकिल क्या मांगी… आनंद लीजिए पर दहेज नहीं। इस वीडियो को काफी लाइक और व्यूज मिल चुके हैं और तमाम यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।
वाह ससुर जी…दामाद जी ने मोटरसाइकिल क्या मांगी, पिल पड़े चप्पल उतारकर….आनंद लीजिए पर दहेज नहीं….. @mmanishmishra @sanjayjourno @Shailendra_Mona pic.twitter.com/WQdOtojc5r
— manoj pamar (@ManojPamar) May 8, 2023
Comments are closed.