Home » मनोरंजन » मां लक्ष्मी का नेकलेस पहनने पर कानूनी पचड़े में बुरी फंसी तापसी पन्नू ! इंदौर में अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज

मां लक्ष्मी का नेकलेस पहनने पर कानूनी पचड़े में बुरी फंसी तापसी पन्नू ! इंदौर में अभिनेत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू कानूनी मामले में फंस गई हैं। तापसी पन्नू के खिलाफ मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत करने वाले शख्स ने तापसी पन्नू पर सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाया. . .

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू कानूनी मामले में फंस गई हैं। तापसी पन्नू के खिलाफ मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत करने वाले शख्स ने तापसी पन्नू पर सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंचाया है और इसके साथ ही उनकी धार्मिक भावनाओं ने आहत किया गया है। पुलिस ने तापसी के खिलाफ इस शिकायत को दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में उचित कार्रवाई की बात की है। छत्रीपुरा थाना के SHO कपिल शर्मा ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा- ‘एकलव्य गौड़ द्वारा एक आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें लिखा था कि अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक फैशन शो में रैंप वॉक करते समय एक लक्ष्मी जी का लॉकेट पहना हुआ था और उस दौरान उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस पहना हुआ था।’ एसएचओ ने आगे बताया- ‘आवेदक का कहना है कि उस लॉकेट के साथ रिवीलिंग ड्रेस पहनने से उनकी धार्मिक भावनाएं और सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंची है। मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है।’ तापसी पन्नू ने इस मामले पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, तापसी पन्नू हर मुद्दे पर अपनी बात बड़ी बेबाकी से रखती हैं। उम्मीद की जा रही है इस मामले पर वो अपना पक्ष रखेंगी। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू की आखिरी फिल्म ‘दोबारा’ रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों की तरफ से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। वहीं, तापसी पन्नू शाहरुख खान के साथ राजकुमारी हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में पहली बार तापसी पन्नू शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। सिने प्रेमियों को भी दोनों की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Discover more from Universe TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

 

Discover more from Universe TV

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading