मानिकचंद कुंभट लाइंस मेट्रो डायलिसिस सेंटर का 16 जून को होगा शुभारम्भ : प्रारंभ के 3 महीने मिलेगी निःशुल्क डायलिसिस की सुविधा
सिलीगुड़ी। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो ने जरूरतमंदों की आवश्यकता को देखते हुए सिलीगुड़ी के ज्योतिनगर में एक डायलिसिस सेवा केंद्र खोला जा रहा है।
16 जून 2023 को लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो की ओर से मानिकचंद कुंभट लाइंस मेट्रो डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा। उसी संदर्भ में बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रो ने बताया कि प्रारंभ के 3 महीने मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा मुफ्त रहेगी तथा आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को निशुल्क सेवा देने की कोशिश आगे भी जारी रहेगी। फिलहाल जर्मनी से आए विश्व की अग्रणी कंपनी फ्रेसेनियस (fresenius) की 6 डायलिसिस मशीनें और 6 बेड लग चुके हैं और जल्द ही 3 मशीन और 3 बेड आने वाले हैं। फिलहाल 1 दिन में 15 डायलिसिस तक संभव है।
Comments are closed.