Home » पश्चिम बंगाल » मारुनी नृत्य पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू

मारुनी नृत्य पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू

अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के राजाभातखावा पंपुबस्ती क्षेत्र में मारुनी नृत्य पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला का आयोजन जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया गया है। कार्यशाला के पहले दिन एसजेडीए अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, जेडीए. . .

अलीपुरद्वार। कालचीनी प्रखंड के राजाभातखावा पंपुबस्ती क्षेत्र में मारुनी नृत्य पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला का आयोजन जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा किया गया है। कार्यशाला के पहले दिन एसजेडीए अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, जेडीए अध्यक्ष गंगाप्रसाद शर्मा, जिला सूचना संस्कृति अधिकारी शिप्रानस बस्के और अन्य गणमान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
जिला सूचना संस्कृति अधिकारी शिप्रानस बस्के ने बताया कि नेपाली के मोंगर समुदाय के सांस्कृतिक लोक नृत्य मारुनी नृत्य पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। दार्जिलिंग से नृत्य प्रशिक्षक आये है। तीन दिनों तक क्षेत्र के मारुनी नृत्य कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम