आइजोल। मिजोरम सशस्त्र पुलिस के दो कर्मियों की कोलासिब जिले में उनके एक साथी ने गोली मारकर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह घटना रविवार शाम को उस समय हुई जब सशस्त्र बल की दूसरी बटालियन के तीन पुलिसकर्मी मिजोरम-असम सीमा के पास बुआर्चेप गांव में एक उप चौकी पर थे।
मिजोरम के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) लालबियाकथंगा खियांग्ते ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि आरोपी हवलदार बिमल कांति चकमा ने 56 साल की उम्र में अपनी सर्विस रायफल से कम से कम 15 राउंड फायरिंग की। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान हवलदार जे लालरोहलुआ और हवलदार इंद्र कुमार राय के रूप में हुई है।
Comments are closed.