Home » पश्चिम बंगाल » मूक बधिर व्यक्ति की ट्रेन की टक्कर से हुई मौत

मूक बधिर व्यक्ति की ट्रेन की टक्कर से हुई मौत

अलीपुरद्वार। ट्रेन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना कालचीनी प्रखंड के हैमिल्टनगंज स्टेशन पर घटित हुई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय ऐताराम मंगर के रूप में हुई है। वह रायमतंग चाय बागान इलाके का रहने. . .

अलीपुरद्वार। ट्रेन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना कालचीनी प्रखंड के हैमिल्टनगंज स्टेशन पर घटित हुई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय ऐताराम मंगर के रूप में हुई है। वह रायमतंग चाय बागान इलाके का रहने वाला है। सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी से अलीपुरद्वार जंक्शन जा रही एक पर्यटक विशेष ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक के रिश्तेदार शशि मंगर ने कहा, “ऐताराम और उनके परिवार में से कोई भी सुन या बोल नहीं सकता है। वह शायद स्टेशन के किनारे पर खड़ा था और ट्रेन के आने की आवाज नहीं सुन पाया और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।”

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान खाना खाने के तुरंत बाद फल खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान स्लो वॉक करने से शरीर को हो सकते हैं ये गजब के फायदे