Home » पश्चिम बंगाल » मेयर गौतम देव ने दी जानकारी, महाबीर स्थान और डीआई फंड मार्केट का होगा जीर्णोद्धार

मेयर गौतम देव ने दी जानकारी, महाबीर स्थान और डीआई फंड मार्केट का होगा जीर्णोद्धार

सिलीगुड़ी। मेयर गौतम देव ने शनिवार को फिर से “टॉक टू मेयर” के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने उस दिन कुल 22 फोन कॉल का जवाब दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि सड़क मरम्मत और अवैध निर्माण सहित कई. . .

सिलीगुड़ी। मेयर गौतम देव ने शनिवार को फिर से “टॉक टू मेयर” के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने उस दिन कुल 22 फोन कॉल का जवाब दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि सड़क मरम्मत और अवैध निर्माण सहित कई शिकायतों का समाधान किया जाएगा. इसके अलावा मेयर ने कहा कि शहर के कई नागरिकों ने डीआई फंड मार्केट और महावीरस्थान मछली और सब्जी बाजार के नवीनीकरण का अनुरोध किया है। मेयर ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए बाजारों का बहुत तेजी से नवीनीकरण किया जाएगा.

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान