मुंबई । भाजपा में जाने की अटकलों को अजित पवार ने खारिज कर दिया है। अजित पवार ने कहा है कि वह एनसीपी में हैं और एनसीपी में ही रहेंगे। अजित पवार ने कहा कि ‘मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसी खबरें फैलाई जा रही हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘पार्टी जो भी फैसला करेगी, मैं उसके साथ रहूंगा।’ बता दें कि एनसीपी मुखिया शरद पवार भी अजित पवार के भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज कर चुके हैं। शरद पवार ने कहा कि ‘इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। अजित पवार ने कोई बैठक नहीं बुलाई है, वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं और ये सब उनके दिमाग की उपज है।’
सुप्रिया सुले ने कही बड़ी बात
प्रकाश अंबेडकर ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा है कि अगले 15 दिनों में दो बड़े राजनीतिक धमाके होने वाले हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुप्रिया सुले ने कहा है कि ‘इनमें से एक धमाका दिल्ली में होगा और एक महाराष्ट्र में।’ हालांकि उन्होंने इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी। अजित पवार के भाजपा में जाने की अटकलों पर जब सुप्रिया सुले से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘यह सवाल अजित दादा से क्यों नहीं पूछते? मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता। जनता का प्रतिनिधि होने के नाते मेरे पास बहुत काम है, इसलिए मैं इन बेकार की बातों में अपना समय बर्बाद नहीं करती।’
महाराष्ट्र भाजपा के नेताओं ने अपने बयानों में कहा था कि अगर अजित पवार भाजपा में शामिल होते हैं तो वह उसका स्वागत करेंगे। एनसीपी के कुछ विधायकों ने भी कहा था कि वह अजित पवार के साथ हैं। एनसीपी नेताओं के इन बयानों से अजित पवार के भाजपा के साथ जाने की चर्चाएं तेज हो गईं थी। हालांकि अब खुद अजित पवार ने इन चर्चाओं पर यह कहकर विराम लगा दिया है कि वह एनसीपी के साथ हैं और एनसीपी के साथ ही रहेंगे।
Comments are closed.