Home » पश्चिम बंगाल » रथखोला नवीन संघ सिलीगुड़ी में आदियोगी थीम पर बनाया है पांडा, मेयर गौतम देव ने किया शुभारंभ

रथखोला नवीन संघ सिलीगुड़ी में आदियोगी थीम पर बनाया है पांडा, मेयर गौतम देव ने किया शुभारंभ

सिलीगुड़ी। रथखोला नवीन संघ के निर्देशन में 49वें वर्ष में दुर्गा पूजा की थीम आदियोगी है। करीब दो महीने की मशक्कत से यह मंडप तैयार किया गया है। मंडप की सजावट 35 फीट ऊंची आदियोगी प्रतिमा के मॉडल में बनाई. . .

सिलीगुड़ी। रथखोला नवीन संघ के निर्देशन में 49वें वर्ष में दुर्गा पूजा की थीम आदियोगी है। करीब दो महीने की मशक्कत से यह मंडप तैयार किया गया है।
मंडप की सजावट 35 फीट ऊंची आदियोगी प्रतिमा के मॉडल में बनाई गई है। रथखोला नवीन संघ क्लब के 49वें दुर्गोत्सव का मेयर गौतम देव ने चतुर्थी की रात फीता काटकर उद्घाटन किया। डिप्टी मेयर रंजन सरकार मौजूद थे।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम