Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

रथ उत्सव कल, मालदा इस्कॉन मंदिर में तैयारियां जोरों पर

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। कल 1 जुलाई को रथ पर्व हैं। भारतवर्ष तथा राज्य के साथ साथ मालदा जिले में भी यह रथ उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। हालांकि, कोरोना संक्रमण के कारण इंग्लिशबाजार क्षेत्र में दो साल से रथ यात्रा नहीं निकली,  परन्तु कोरोना संक्रमण की दर में कमी के बाद इस बार मालदा इस्कॉन का रथ इंग्लिशबाजार शहर के रास्ते में फिर से निकलने जा रहा है। रथ उत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं| मालदा जिले के इस्कॉन के तीन रथ सिटी हाईवे से होकर गुजरेंगे। उस समय श्रद्धालुओं को सड़क के दोनों ओर छोटे-छोटे पैकेटों में बोड़ा प्रसाद दिया जाएगा।
इस बार रथ यात्रा बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। मालदा इस्कॉन मंदिर के प्राचार्य ब्रज राज कनाई दास ने कहा, ‘हम पिछले दो साल से कोरोना के कारण रथ यात्रा नहीं कर पाए हैं। हालांकि इस बार रथ यात्रा बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है, फिर दोपहर में पांडव विजय मध्यम भगवान श्री जगन्नाथ, बलराम, सुभद्रा महारानी को रथ में बैठाने के बाद फिर इंग्लिशबाजार शहर के नेताजी मोड़ से डाकघर, गौरोद मोड़, वाया रबिंद एवेन्यू, रथबाड़ी मोड़, कन्नी मोड़, 420 मोड़ से पल्लीश्री पहुंचेंगे। इसके बाद 7 दिन तक रथ वही रहेगा। सात दिनों तक विभिन्न धार्मिक संगीत कार्यक्रम होंगे। इस बार हम भक्तों के बीच पांच क्विंटल बांड प्रसाद बांटेंगे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.