मालदा। रसोई गैस सिलेंडर के लीक होने से लगी आग में गाज़ोल क्षेत्र का एक परिवार का सब कुछ जल कर नष्ट हो गया। गाजोल थाना क्षेत्र के महिनगर इलाके में स्थित मोमिन बेवर के घर में मंगलवार की देर रात आग लग गई। देर रात जब सभी गहरी नींद में सो रहे थे, उसी दौरान भयंकर आग लग गई। आग की लपटों ने घर के सदस्यों को जगा दिया। लेकिन उस समय करने के लिए कुछ नहीं बचा है। परिवार ने दावा किया कि आग में करीब डेढ़ लाख रुपये और घरेलू सामान जलकर ख़ाक हो गया है
आग की लपटों को सर्वप्रथम स्थानीय ग्रामीणों ने बुझाने की कोशिश की। साथ ही पुलिस और दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी गयी। आग की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया| प्रारंभिक पुलिस का अनुमान है कि आग रसोई गैस के कारण लगी थी। परिजनों ने संबंधित पंचायत से सरकारी मदद की गुहार लगाई है।
Post Views: 2