सुशांत सिंह राजपुत की मौत के इल्जाम से रिया चक्रवर्ती की जिंदगी जैसे थम सी गई थी। एक्टर की मौत ने रिया को विवादों में बूरी तरह घेर दिया। लेकिन क्या 2 साल बाद एक बार फिर रिया की जिंदगी में प्यार की एंट्री हुई है? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस की बंटी सजदेह संग नजदीकियां बढ़ने लगी हैं। रिपोट्स की माने तो रिया चक्रवर्ती को एक बार फिर प्यार हो गया है लेकिन वह दोनों अभी इस रिश्ते को प्राइवेट ही रखना चाहते हैं।
सुत्रों के अनुसार रिया और बंटी के दोस्त इनके साथ आने की खबरों से काफी खुश हैं। बंटी सजदेह, एक्ट्रेस के मुश्किल दिनों में उनका सहारा बन खड़े रहे। पिछले दो सालों में रिया के साथ भद्दी हरकतें हुईं, उनपर इल्जाम लगे, कई तरीकों के जांच किए गए। इन सारीं परेशानियों में भी बंटी ने रिया का साथ नहीं छोड़ा। सुत्रों की मानें को बंटी सजदेह की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी रिया के काम को भी मैनेज करती थी, यहीं कारण है कि सुशांत ड्रग्स केस में उनसे भी पुछताछ की गई।
कौन हैं बंटी सजदेह ?
बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh) खेल और मनोरंजन की दूनिया का एक बड़ा नाम हैं। वह सिलेब्रिटी और स्पोर्ट्स मैनेजर कंपनी कॉर्नर स्टोन के सीईओ हैं। विराट कोहली, रोहिल शर्मा, शिखर धवन जैसे क्रिकेटर उनके क्लाइंट और दोस्त हैं। बंटी का सलमान खान से भी गहरा नाता हैं। वह सोहेल खान की बीवी सीमा सजदेह के भाई हैं।
सुशांत की मौत के बाद रिया के फैसले
रिया चक्रवर्ती ने पहले तो खुद को कैद कर लिया था। लेकिन कुछ समय बाद वह खुलकर मीडिया के सामने आने का फैसला लिया। एक्ट्रेस की आखरी फिल्म ‘चेहरे’ थी, जिसमें वह अमिताभ बच्चन और इमराम हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आईं। हालांकि वह इस फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा नहीं बनी, लेकिन चेहरे के रिलीज के बाद रिया कभी मुंह छुपाती या घबराती हुईं नजर नहीं आईं। अब रिया चक्रवर्ती के मूव- ऑन के फैसले ने उन्हें और मजबूर साबित किया है।